WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

CG ITI 2nd Merit List 2024| छग. आईटीआई का पहला मेरिट सूची जारी 2024, देखे अपना पहला चयन सूची @Cgiti.Cgstate.Gov.In

CG ITI 2nd Merit List 2024 छत्तीसगढ़ के ITI में जिन अभ्यर्थियों ने Online आवेदन किया था उनका पहला चयन सूची दिनांक 09 अगस्त 2024 को जारी किया गया था। पहला चयन सूची से चयनित उम्मीदवारों के बाद रिक्त सीटों के लिए दूसरा चयन सूची भी 16 अगस्त 2024 को जारी कर दिया गया है विभाग के वेबसाइट  https://slcm.cgstate.gov.in/ में जारी कर दिया गया है। दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन 17 अगस्त से 19 अगस्त 2024 तक की जाएगी। उम्मीदवार फॉर्म भरते वक्त जिस लॉग इन आई डी और पासवर्ड का उपयोग किये थे उसी का उपयोग करके लॉग इन करके अपना Merit List को देख सकते है। यदि उनके द्वारा निर्धारित तिथि तक प्रवेश नहीं लिया गया तो उन्हें अतिरिक्त समय प्रदान नहीं किया जायेगा।

CG ITI 2nd Merit List 2024 Notification Details

प्रवेश परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था तकनीकी शिक्षा संचालनालय छत्तीसगढ़ 
चयन प्रक्रिया योग्यता आधारित चयन 
आवेदन मोडऑनलाइन 
आधिकारिक वेबसाइट https://slcm.cgstate.gov.in/

CG ITI 2nd Merit List 2024 date

CG ITI 2nd Merit List 2024 देखे

कार्यक्रमतारीखें
पहली मेरिट लिस्ट09 अगस्त 2024
पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन10 अगस्त से 12 अगस्त 2024
फाइनल मेरिट लिस्ट (अलॉटमेंट लेटर)12 अगस्त 2024
दूसरी मेरिट लिस्ट16 अगस्त 2024
दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन17 अगस्त से 19 अगस्त 2024
फाइनल मेरिट लिस्ट (अलॉटमेंट लेटर)19 अगस्त 2024
तीसरी मेरिट लिस्ट23 अगस्त 2024
तीसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन24 अगस्त से 25 अगस्त 2024
फाइनल मेरिट लिस्ट (अलॉटमेंट लेटर)25 अगस्त 2024
चौथी मेरिट लिस्ट29 अगस्त 2024
चौथी मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन31 अगस्त 2024
CG ITI 2nd Merit List 2023

CG ITI 2nd Merit List 2024 सरकारी आईटीआई कॉलेज की फीस कितनी है

CG ITI 2nd Merit List 2024 एडमिशन लेते समय छात्रों को कोर्स के लिए 50/- रुपए मात्र का भुगतान काशन मनी के रूप में जमा करना होगा , जिसका रसीद दी जाएगी। यदि छात्र एडमिशन लेने के बाद अपना एडमिशन कैंसिल करवा लेता हैं तो, एडमिशन शुल्क वापस नहीं किया जायेगा। किन्तु कोर्स पूरा करने के बाद उस काशन मनी को वापस कर दिया जाता है।

CG ITI SELECTION PROCESS आईटीआई में सिलेक्शन कैसे होता है?

CG ITI 1st Merit List 2024 सीजी आईटीआई काउंसलिंग 2024

छत्तीसगढ़ आईटीआई 2024 एडमिशन काउंसलिंग प्रक्रिया और फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर दिया जायेगा।आईटीआई में सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा और यह मेरिट लिस्ट आपके 10+2 के अंकों के आधार पर बनाई जाती है

  • मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद जिन छात्रों को शार्टलिस्ट किया जाएगा, उन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा।
  • आरक्षण वर्ग को मेरिट लिस्ट में छूट दी जाएगी। यह सभी छूट राज्य स्तर पर होगी।
  • यदि दो छात्रों के अंक बराबर हैं तो, जिस छात्र की उम्र ज्यादा होगी उस छात्र को पहले स्थान पर रखा जायेगा।
  • छात्र ने आवेदन करते समय जिन दस्तावेज को जमा करवाया था। यदि वो दस्तावेज नहीं दिखा पता है तो, छात्र का एडमिशन रद्द हो सकता है।
  • CG ITI 2024 Counselling का आयोजन डायरेक्टरेट ऑफ ट्रेनिंग, छत्तीसगढ़ द्वारा किया जायेगा। छात्रों को छत्तीसगढ़ आईटीआई काउंसलिंग प्रक्रिया 2024 में हिस्सा लेना अनिवार्य है।

CG ITI 1st Merit List 2024 सीजी आईटीआई की Merit List देखें

ITI Merit List देखने के लिए हमारे दिए गए स्टेप का पालन करे –

स्टेप 1 – दिए हुए लिंक पर क्लिक Click Here करें।

स्टेप 2 – Link पर Click करते ही आपके सामने Merit List का पेज Open जायेगा।

CG ITI 1st Merit List 2023

स्टेप 3 – मांगी गई जानकारी जैसे Mobile No / मोबाइल नंबर, Enter password / पासवर्ड, Enter mentioned captcha / उल्लेखित केप्चा अंकित करें .

स्टेप 3 – अब आप Merit List देख सकते हैं।

आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए 2024

सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज़  काउंसलिंग के समय छात्रों को कुछ Important Document की आवश्यकता होगी –

  • सीजी आईटीआई 2024 आवेदन पत्र 
  • 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • शुल्क रसीद
  • आवेदन पत्र का प्रिंटआउट
  • यदि लागू हो तो जाति प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
  • पहचान प्रमाण

CG ITI 1st Merit List 2024 Important Link

Official NotificationClick Here
Join Whatsapp GroupJoin Now
join Telegram groupJoin Now
Official websiteDownload Now

कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं अन्य सरकारी भर्तियों, मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे जॉब वेबसाइट cgjobsite.com को रोज विजिट करें ।

सीजी आईटीआई 2024 के लिए प्रथम चरण की मेरिट सूची कब जारी की गई थी?

सीजी आईटीआई 2024 के लिए पहले चरण की मेरिट सूची 09 अगस्त 2024 को जारी की गई थी।

सीजी आईटीआई पहली मेरिट सूची 2024 के लिए प्रवेश तिथियां क्या हैं?

सीजी आईटीआई पहली मेरिट सूची 2024 के लिए प्रवेश तिथियां 10/08/2024 से 12/08/2024 तक हैं।

मैं CG ITI 1st Merit List 2024 कहां देख सकता हूं?

आप CG ITI 1st Merit List 2024 को स्टेट लर्निंग एंड कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (एसएलसीएम) की आधिकारिक वेबसाइट https://slcm.cgstate.gov.in/ पर देख सकते हैं ।

सीजी आईटीआई प्रवेश के लिए मेरिट सूची कैसे तैयार की जाती है?

सीजी आईटीआई प्रवेश के लिए मेरिट सूची योग्यता परीक्षाओं में उम्मीदवारों के प्रदर्शन और प्रवेश अधिकारियों द्वारा निर्दिष्ट अन्य प्रासंगिक मानदंडों के आधार पर तैयार की जाती है।

क्या मैं निर्दिष्ट प्रवेश तिथियों के बाद प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता हूँ?

नहीं, प्रवेश तिथियां तय हैं, और निर्दिष्ट तिथियों (10/08/2024 से 12/08/2024 ) के बाद सीजी आईटीआई प्रवेश के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। सफल प्रवेश के लिए दी गई समय-सीमा का पालन करना महत्वपूर्ण है।

My name is Arvind Kumar Singh, I am a resident of Pratappur district Surajpur Chhattisgarh. I have completed my graduation in B.Sc Computer Science from Shri Sai Baba Adarsh Mahavidyalaya, Ambikapur, Surguja University. I am the owner and CEO of cgjobsite.com.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a comment