WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

CG IGKV Laboratory Technician Bharti 2023 | इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में प्रयोगशाला तकनीशियन, सहायक ग्रेड 3 सहित 74 पदों की वेकेंसी

CG IGKV Laboratory Technician Bharti 2023 इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर छत्तीसगढ़ के अधीन इस वर्ष संचालित नवीन महाविद्यालयों में प्रयोगशाला तकनीशियन, सहायक ग्रेड 3 सहित अन्य रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए जो छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों में आते हों उनसे ऑनलाईन आवेदन पत्र दिनांक 12.11.2023 रात्रि 11.59 बजे तक आमंत्रित किए जाते हैं । आवेदन हेतु इक्छुक उमीदवार जो शैक्षणिक योग्यता रखते हो आवेदन कर सकते है।

CG IGKV Laboratory Technician Bharti 2023

इस नौकरी CG IGKV Laboratory Technician Bharti 2023 के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी आप नीचे पेज में प्राप्‍त कर सकते हैं। इस सरकारी जॉब वैकेंसी के इच्छुक सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की CG IGKV Laboratory Technician Bharti 2023  के लिए Apply करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ (Official Notification) पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।

CG IGKV Laboratory Technician Bharti 2023 Notification Details

संस्था का नामINDIRA GANDHI KRISHI VISHWAVIDYALAYA 
कृषक नगर रायपुर 492012 (छत्तीसगढ़)
पद का नामविभिन्न पद
पदों की संख्या74 पद
कैटेगरीसरकारी नौकरी
आवेदन मोडऑनलाइन
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़
ऑफिसियल साइट https://igkv.ac.in/

CG IGKV Laboratory Technician Bharti 2023 Post Details

पद का नाम  रिक्त पदों की संख्या
सहायक वर्ग-तीन 15 पद
प्रयोगशाला तकनीशियन 13 पद
प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी 12 पद

आयु सीमा Age Limit

CG IGKV Laboratory Technician Bharti 2023 अभ्यर्थी आयु – सीमा 01/10/2023 की स्तिथि में गणना करे –

आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष
आवेदक की अधिकतम आयु35 वर्ष
  • सटीक जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करे
[user-age-calculator template=2]

CG IGKV Laboratory Technician Bharti 2023 Important date आवेदन की तिथियां

पोस्ट जारी होने की तिथि 05/10/2023
आवेदन की प्रारंभिक तिथि05/10/2023
आवेदन की अंतिम तिथि12/11/2023

आवेदन शुल्क Application fee

CG IGKV Laboratory Technician Bharti 2023 के लिए आवेदन शुल्क की जानकारी नीचे दी गई है:-

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य600/-
ओबीसी600/-
एससी / एसटी/ पीडब्लू /300/-
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट के संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत / अपलोड़ किया जाना आवश्यक होगा। एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को प्रत्येक पद के लिए पृथक-पृथक ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा ।

शैक्षणिक अर्हता Education Qualifications

CG IGKV Laboratory Technician Bharti 2023 के लिए आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार , उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित आवश्यक योग्यताएं होनी चाहिए:

प्रयोगशाला तकनीशियन 

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएस.सी. न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि अथवा किसी मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से बीएस.सी. (कृषि / उद्यानिकी / कृषि बायोटेक्नोलाजी) अथवा बी.टेक. (कृषि अभियांत्रिकी) में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि

प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी

किसी मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से कृषि / कृषि अभियांत्रिकी / उद्यानिकी में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि ।

सहायक वर्ग- तीन

  • किसी मान्यता प्राप्त मंडल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एण्ट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण-पत्र
  • हिन्दी कम्प्यूटर टायपिंग में 5,000 की (Key) डिप्रेशन प्रतिघंटे की गति (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी)
  • मान्यता प्राप्त मंडल / संस्था अथवा छत्तीसगढ़ शीघ्रलेखन मुद्रलेखन परीक्षा परिषद् से (कम्प्यूटर एवं साफ्टवेयर के माध्यम से) हिन्दी अथवा अंग्रेजी मुद्रलेखन में 5000 की (Key) डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी ) का प्रमाण पत्र

नोट:- कम्प्यूटर डिप्लोमा / प्रमाण-पत्र हेतु मान्यता प्राप्त संस्था :- छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय द्वारा जारी परिपत्र क्रमांक एफ 9-4 / 2005 / 1/3 दिनांक 23 जनवरी, 2015 के अनुसार सहायक वर्ग-तीन के पदों पर विश्वविद्यालयीन सेवा में नियुक्ति के लिए कम्प्यूटर संबंधी अर्हता हेतु निम्नलिखित संस्थाओं द्वारा कम्प्यूटर विषय से संबंधित निम्नांकित परीक्षाओं के उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र / डिप्लोमा / उपाधि मान्य होंगे :-

  • मान्यता प्राप्त आई. टी. आई. से कम्प्यूटर आपरेटर एण्ड प्रोग्राम असिस्टेंट व्यवसाय में एक वर्षीय डिप्लोमा / सर्टिफिकेट |
  • मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन / राज्य तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया गया कम्प्यूटर साईंस / इंफारमेशन टेक्नालॉजी / मार्डन आफिस मैनेजमेंट का डिप्लोमा (2 वर्ष से अन्यून)
  • वैधानिक रूप से गठित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / डीम्ड यूनिवर्सिटी / इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय / भोज विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त कम्प्यूटर साईंस / इंफारमेशन टेक्नालॉजी / कम्प्यूटर एप्लीकेशन में एक वर्षीय पी.जी. डिप्लोमा, स्नातक अथवा स्नातकोत्तर उपाधि
  • DOEACC सोसायटी, नई दिल्ली द्वारा प्रदत्त विभिन्न डिप्लोमा ।
  • मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा (Diploma in Computer Application) DCAI

Payment वेतनमान CG IGKV Laboratory Technician Bharti 2023

पद का नाम   वेतनमान
सहायक वर्ग-तीनवेतन मेट्रिक्स 19500-62000 लेवल – 07
प्रयोगशाला तकनीशियन वेतन मेट्रिक्स 200-80500, लेवल- 06 
प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी वेतन मेट्रिक्स 25300-80500, लेवल- 06 

आवश्यक दस्तावेज Important Document

  1. एजुकेशन सर्टिफिकेट (योग्यता प्रमाण पत्र)
  2. जाति प्रमाण पत्र
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  5. पासपोर्ट साइज फोटो (हॉल का खींचा हुआ )
  6. पहचान पत्र

आवेदन कैसे करे ? CG IGKV Laboratory Technician Bharti 2023

  • CG IGKV Laboratory Technician Bharti 2023 आवेदन फॉर्म को वेबसाइट https://igkv.ac.in/ के माध्यम से भरा जा सकता है।
  • ऑन लाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 12.11.2023 रात्रि 11:59 बजे तक है।

CG IGKV Laboratory Technician Bharti 2023 नियम एवं शर्ते –

  • केवल वेबलिंक के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन पर विचार किया जाएगाा। अपूर्ण ऑनलाईन आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।
  • अभ्यर्थियों को अपने ई-मेल पता एवं मोबाइल नंबर भविष्य में होने वाले जानकरी के लिए ऑनलाइ्रन आवेदन फार्म में भरना होगा। अभ्यर्थी को केवल विश्वविद्यालय की वेबसाईट एवं उनके द्वारा आवेदन फार्म में दिये गये ई-मेल के माध्यम से निर्देश/सूचना/बुलावा पत्र इत्यादि दिए जा सकते है। सहायक वर्ग – तीन पद के लिए कम्प्यूटर कौशल परीक्षा हेतु योग्य अभ्याथियों को बुलावा पत्र साधारण डाक के माध्यम से भी भेजे जावेंगे।
  • अभ्यार्थियों को आवेदन के साथ सभी स्वयं सत्यापित दस्तावेजों, प्रशंसा – पत्र , प्रमाण – पत्र, रिपिं्रट इत्यादि की छायाप्रतियां ऑनलाइ्रन जमा/संलग्न करना आवश्यक है।
  • चयन की प्रक्रिया के बाद किसी भी स्तर पर किसी भी जनजाने में हुई त्रुटि का पता चलने पर नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद भी, विश्वविद्यालय अभ्यर्थियों को किए गए किसी भी पत्राचार/दी गई सूचना को संशोधित/वापस लेने/रदद् करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
  • अभ्यर्थियों ,द्वारा अपने पक्ष में नियुक्ति प्रक्रिया को प्रभावित करवाने वाली किसी भी प्रकार की प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष राजनैतिक दबाव/ उपार्थना उसकी उम्मीदवारी को आयोग्य कर सकती है।
  • यदि अभ्यर्थी, फर्जी या गलत जानकारी / दस्तावेज को प्रस्तुत करता है या किसी भी जानकरी को छुपाता है, तो अयोग्य घोषित किया जाएगा और/ अथवा यदि नियुक्त किया गया है तो बिना किसी पूर्व सूचना के सेवा से बर्खास्त करने के लिए स्वयं उत्तरदायी होगा। गलत प्रमाण – पत्र एवं जानकारी देने पर कानूनी कार्यवाही की जावेगी।
  • और विस्तुत जानकारी के लिए एक बार विज्ञापन का अवलोकन जरूर करें।

Important Link 

Official NotificationOfficial Notification
Join Whatsapp GroupJoin Now
join Telegram groupJoin Now
Application फॉर्मForm Download

कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं अन्य सरकारी भर्तियों, मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे जॉब वेबसाइट cgjobsite.com को रोज विजिट करें।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

My name is Karishma. I am continuously working as a content writer and editor on cgjobsite.com. I love writing content on websites. My aim is to deliver clean and correct content to the people.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a comment