Kishor Nayay Board and Balak kalyan samiti Vacancy 2023 | किशोर न्याय बोर्ड तथा बालक कल्याण समितियों के गठन के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती

Kishor Nayay Board and Balak kalyan samiti Vacancy 2023 किशोर न्याय (बालको की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 यथा संशोधित 2021 तथा किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) आदर्श नियम 2016 यथा संशोधित 2022 में दिये गये प्रावधानों के अनुसार किशोर न्याय बोर्ड में सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा बालक कल्याण समितियों में अध्यक्ष एवं सदस्यों का चयन कर क्रमशः बोर्ड एवं समिति का गठन / पुर्नगठन किया जाना है। इस हेतु निर्धारित अर्हताओं / अनर्हताओं के प्रकाश में पात्र आवेदकों से दिनांक 07/11/2023 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन हेतु इक्छुक उमीदवार जो शैक्षणिक योग्यता रखते हो आवेदन कर सकते है।

Kishor Nayay Board and Balak kalyan samiti Vacancy 2023

इस नौकरी Kishor Nayay Board and Balak kalyan samiti Vacancy 2023 के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी आप नीचे पेज में प्राप्‍त कर सकते हैं। इस सरकारी जॉब वैकेंसी के इच्छुक सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की Kishor Nayay Board and Balak kalyan samiti Vacancy 2023 के लिए Apply करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ (Official Notification) पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।

Kishor Nayay Board and Balak kalyan samiti Vacancy 2023 Notification Details

संस्था का नामराज्य बाल संरक्षण समिति, छत्तीसगढ़
पद का नामविभिन्न पद
पदों की संख्या53 पद
कैटेगरी——
आवेदन मोडOffline
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़
ऑफिसियल साइट www.cgstate.gov.in, www.cgwed.gov.in

Kishor Nayay Board and Balak kalyan samiti Vacancy 2023 Post Details

पद का नाम  रिक्त पदों की संख्या
अध्यक्ष 03 पद
सदस्य 37 पद
सामाजिक कार्यकर्त्ता 13 पद

आयु सीमा Age Limit

Kishor Nayay Board and Balak kalyan samiti Vacancy 2023अभ्यर्थी आयु – सीमा 01/10/2023 की स्तिथि में गणना करे

आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष
आवेदक की अधिकतम आयु65 वर्ष
  • सटीक जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करे
  • अध्यक्ष और सदस्य पैंतीस वर्ष से अधिक आयु के होंगे किंतु पैंसठ वर्ष से अधिक आयु के नहीं होंगे और उनके पास बाल मनोविज्ञान या मनोचिकित्सा या कानून या सामाजिक कार्य या समाज शास्त्र या मानव स्वास्थ्य या शिक्षा या मानव विकास या दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिक्षा में डिग्री होगी और जिनके पास बालको से संबंधित स्वास्थ्य, शिक्षा या कल्याण गतिविधियों में सात वर्ष का अनुभव हो या जो बाल मनोविज्ञान या मनोचिकित्सा या कानून या सामाजिक कार्य या 5 समाजशास्त्र या मानव विकास या दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष 6 शिक्षा में डिग्री के व्यवसायरत वृत्तिक हो । 

आवेदन की तिथियां Important date

पोस्ट जारी होने की तिथि 05/10/2023
आवेदन की प्रारंभिक तिथि05/10/2023
आवेदन की अंतिम तिथि07/11/2023

आवेदन शुल्क Application fee

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य00/-
ओबीसी00/-
एससी / एसटी/ पीडब्लू /00/-

Payment वेतनमान

आवश्यक दस्तावेज Important Document

  1. एजुकेशन सर्टिफिकेट (योग्यता प्रमाण पत्र)
  2. जाति प्रमाण पत्र
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  5. पासपोर्ट साइज फोटो (हॉल का खींचा हुआ )
  6. पहचान पत्र

आवेदन कैसे करे ? Kishor Nayay Board and Balak kalyan samiti Vacancy 2023

  • आवेदन प्रेषित करने का पता – संचालनालय, महिला एवं बाल विकास विभाग , ब्लॉक 01 , द्वितिय तल, इन्द्रावती भवन, अटल नगर नवा, रायपुर (छ0ग0) पिन कोड – 492002
  • आवेदन पत्र कार्यालय में सीधे स्वीकार नही किये जायेंगें। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/स्पीडपोस्ट/कोरियर के माध्यम से ही स्वीकार होंगे। आवेदन के साथ स्वयं का पता लिखा हुआ 10 रूपये का डाक टिकट लगा हुआ एक कोरो लिफाफा भी संलग्न करें।
  • आवेदक का आवेदन दिनांक 07/11/2023 को सायं 5:30 बजे तक अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए इसके पश्चात् प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे प्राप्त आवेदनों के संबंध में गठित समिति का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा

Important Link 

Official NotificationOfficial Notification
Join Whatsapp GroupJoin Now
join Telegram groupJoin Now
Application फॉर्मForm Download

कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं अन्य सरकारी भर्तियों, मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे जॉब वेबसाइट cgjobsite.com को रोज विजिट करें।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

Leave a comment