WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

CG Mahasamund Vacancy 2023 | महासमुंद छत्तीसगढ़ में जिला मिशन समन्वयक, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर समेत अन्य पदों पर भर्ती

CG Mahasamund vacancy 2023 एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा एवं बचाव हेतु एक सरकारी अम्ब्रेला योजना “मिशन शक्ति” की शुरूआत की है। मिशन शक्ति के अंतर्गत जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र, हब (DHEW ) महासमुंद में स्थापित किया गया है, मिशन शक्ति के दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य स्तरीय हब तथा प्रत्येक जिले के हब हेतु 08 पदों की स्वीकृति प्राप्त हुई है उक्त रिक्त पदों की संविदा भर्ती हेतु पात्र आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। आवेदन हेतु इक्छुक उमीदवार जो शैक्षणिक योग्यता रखते हो आवेदन कर सकते है।

CG Mahasamund Vacancy 2023

इस नौकरी CG Mahasamund vacancy 2023 के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी आप नीचे पेज में प्राप्‍त कर सकते हैं। इस सरकारी जॉब वैकेंसी के इच्छुक सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की CG Mahasamund vacancy 2023 के लिए Apply करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ (Official Notification) पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।

Mahasamund Recruitment 2023 PDF Download

Mahasamund Recruitment 2023 भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु एक अम्ब्रेला योजना “मिशन शक्ति” की शुरूआत की है। मिशन शक्ति के अंतर्गत प्रत्येक जिले मे जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र, हब (DHEW) स्थापित किया गया है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक जिले के हब हेतु 08 पदों की स्वीकृति प्राप्त हुई है, भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन का पीडीएफ निचे दिया गया है। विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करने के उपरांत ही आवेदन अप्लाई करे –

CG Mahasamund vacancy 2023

संस्था का नामकार्यालय कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास), 
जिला – महासमुन्द (छ.ग.)
पद का नामविभिन्न पद
पदों की संख्या08 पद
कैटेगरीसरकारी नौकरी
आवेदन मोडपंजीकृत डाक से
नौकरी स्थानजिला – महासमुन्द (छ.ग.)
दूरभाष एवं फैक्स क्रमांक 07723-796849
E-mail IDdwcdmahasamund@gmail.com
ऑफिसियल साइट 

Mahasamund Recruitment 2023 Post Details

पद का नाम  रिक्त पदों की संख्या
जिला मिशन समन्वयक01 पद
जेंडर विशेषज्ञ02 पद
वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ02 पद
कार्यालय सहायक01 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर01 पद
मल्टी टास्क स्टॉफ01 पद
कुल08 पद 

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

आयु सीमा Age Limit

CG Mahasamund Vacancy 2023 अभ्यर्थी आयु – सीमा 01/01/2023 की स्तिथि में गणना करे

आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष
आवेदक की अधिकतम आयु45 वर्ष

अपनी आयु की गणना करे

आवेदन की तिथियां Important date

पोस्ट जारी होने की तिथि 04/10/2023
आवेदन की प्रारंभिक तिथि04/10/2023
आवेदन की अंतिम तिथि20/10/2023

आवेदन शुल्क Application fee

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य00/-
ओबीसी00/-
एससी / एसटी/ पीडब्लू /00/-

Payment

पद का नाम  वेतनमान मासिक
जिला मिशन समन्वयक31,450/-
जेंडर विशेषज्ञ25,780/-
वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ20,900/-
कार्यालय सहायक18,420/-
डाटा एंट्री ऑपरेटर14,200/-
मल्टी टास्क स्टॉफ11,720/-

आवश्यक दस्तावेज Important Document

  1. एजुकेशन सर्टिफिकेट (योग्यता प्रमाण पत्र)
  2. जाति प्रमाण पत्र
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  5. पासपोर्ट साइज फोटो (हॉल का खींचा हुआ )
  6. पहचान पत्र

आवेदन कैसे करें CG Mahasamund Vacancy 2023

CG Mahasamund Vacancy 2023 आवेदक का आवेदन महासमुंद में भर्ती के लिए दिनांक 18/10/ 2023 को सायं 5:00 बजे तक “कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महासमुंद महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला महासमुन्द (छ.ग.) पिन – 493445” के पते पर अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहियेइसके पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। आवेदन पत्र केवल रजिस्टर्ड डॉक / स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्र ही स्वीकार किये जायेंगे।

नियम एवं शर्तें Mahasamund Recruitment 2023

  • आवेदक द्वारा आवेदन में दिए गए अनुभव को मान्य करने के संबंध में नियुक्ति अधिकारी (संचालक एवं जिलों में कलेक्टर) का निर्णय ही अंतिम होगा।
  • किसी भी प्रकार का स्वैच्छिक सेवा का प्रमाण-पत्र अनुभव के रूप में मान्य नहीं किया जावेगा
  • शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों को अपने आवेदन पत्र को नियोक्ता के अनापत्ति प्रमाण-पत्र सहित प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा, अन्यथा आवेदन पत्र विचारणीय नहीं होगा
  • अपूर्ण अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के संबंध में उम्मीदवारों को पृथक से कोई सूचना नहीं दी जावेगी एवं ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जायेंगे। निर्धारित योग्यता ना रखने वाले उम्मीदवार कृपया अवेदन ना करें।
  • प्रत्येक पद के लिए पृथक-पृथक आवेदन देना होगा। लिफाफे के ऊपर एवं आवेदन पत्र में पद का नाम, जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है, स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए अन्यथा आवेदन निरस्त किया जा सकता हैलिफाफे के ऊपर व आवेदन पत्र में प्रेषक का नाम एवं पत्र व्यवहार का पूर्ण पता ( ई-मेल एड्रेस एवं मोबाईल नंबर सहित) आवश्यक रूप से अंकित होना चाहिए।
  • आवेदक अपनी अर्हता की जाँच स्वयं कर ले तथा विज्ञापित पद के लिये निर्धारित अर्हता एवं शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन पत्र भेजे चयन के किसी भी स्तर पर आवेदक के अयोग्य पाये जाने पर उनका आवेदन पत्र निरस्त कर उनकी उम्मीदवारी समाप्त की जा सकेगी
  • उपरोक्तानुसार अर्हता के आधार पर आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे तथा अंकीय प्रणाली के आधार पर मैरिट तैयार करते हुए वॉक-इन-इंटरव्यू एवं कौशल परीक्षा (आवश्यक हो तो) के आधार पर चयन की प्रक्रिया की जाएगी। अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता में शिथिलता नहीं दी जावेगी। केवल विशेष प्रकरण में योग्य आवेदक न मिलने पर ही संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग की अनुमति के उपरांत ही अनिवार्य न्यूनतम अनुभव में शिथिलता दी जा सकेगी
  • आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से ही निर्धारित की गयी तिथि तक स्वीकार किए जाएंगे

Important Link

Official NotificationOfficial Notification
Join Whatsapp GroupJoin Now
join Telegram groupJoin Now
Application फॉर्मForm Download

कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं अन्य सरकारी भर्तियों, मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे जॉब वेबसाइट cgjobsite.com को रोज विजिट करें।

My name is Arvind Kumar Singh, I am a resident of Pratappur district Surajpur Chhattisgarh. I have completed my graduation in B.Sc Computer Science from Shri Sai Baba Adarsh Mahavidyalaya, Ambikapur, Surguja University. I am the owner and CEO of cgjobsite.com.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a comment