CG NURSING COURSE COUNSELING DATE 2023 | छत्तीसगढ़ में नर्सिंग कोर्स के लिए प्रवेश हेतु काउंसिलिंग की तिथि जारी

CG NURSING COURSE COUNSELING DATE 2023 छत्तीसगढ़ में नर्सिंग कोर्स के लिए प्रवेश हेतु काउंसिलिंग की तिथि जारी

CG NURSING COURSE COUNSELING DATE 2023

प्रवेश वर्ष 2023 में नर्सिंग पाठ्यक्रमों (बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एवं डिप्लोमा इन साइकियाट्रिक नर्सिंग) काउंसिलिंग एवं प्रवेश प्रक्रिया हेतु संभावित समय सारिणी:-

(1) छ०ग० व्यापम द्वारा नर्सिंग पाठ्यक्रमों (BSc(N), MSc (N), PBPBSc (N) ) के लिये प्रवेश परीक्षा दि. 24.06 2023 को आयोजित किया गया है, जिसके परीक्षा परिणाम प्राप्त होने के पश्चात काउंसिलिंग एवं प्रवेश प्रक्रिया हेतु संभावित समय सारिणी निम्नानुसार है।

CG NURSING COURSE COUNSELING DATE 2023

(2) वर्तमान में पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय, रायपुर से नर्सिंग महाविद्यालयों का पाठ्यक्रमवार सम्बद्धता प्रमाण पत्र एवं छ.ग. नर्सेस रजिस्ट्रेशन कॉंसिल, रायपुर से अनुमति/मान्यता प्रमाण पत्र / सूची इस कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है। नर्सिंग महाविद्यालयों का पाठ्यक्रमवार सम्बद्धता प्रमाण पत्र एवं छ.ग. नर्सेस रजिस्ट्रेशन कौंसिल, रायपुर से अनुमति / मान्यता प्रमाण पत्र / सूची प्राप्त होने पर काउसिंलिंग एवं प्रवेश प्रक्रिया आरंभ की जा सकेगी।

(3) भारतीय उपचर्या परिषद नई दिल्ली द्वारा नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु नियत तिथि 30 सितम्बर 2023 तक काउंसिलिंग प्रक्रिया संपादित किया जावेगा।

नियम एवं शर्तें (Ruls)

यह समय-सारिणी संभावित है, जो परिस्थिति अनुसार परिवर्तनीय है। अतः इच्छुक अभ्यर्थियों से आग्रह है कि वे संचालनालय के वेबसाईट www.cgdme.in का निरंतर अवलोकन करते रहें। ताकि आवेदकों को समय पर जानकारी प्राप्त हो सके।

Important Link

Official NotificationDownload Here
Join Whatsapp GroupJoin Now
join Telegram groupJoin Now
Apply Application Apply Now

कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं अन्य सरकारी भर्तियों, मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे जॉब वेबसाइट cgjobsite.com को रोज विजिट करें ।

Leave a comment