WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

CG Sports Competition 2023 | छत्तीसगढ़ में खेल प्रतियोगिता के लिए आवेदन

CG Sports Competition 2023 – पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय, नवा रायपुर द्वारा अंतर महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता का आरंभ अगस्त-2023 के अंतिम सप्ताह से किया जाना है। विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित खेलों की सूची मे से जो भी महाविद्यालय उक्त आयोजन करना चाहते है वे उस खेल आयोजन हेतु अनिवार्य पात्रता को पूर्ण करते हुए विश्वविद्यालय में दिनांक 21 अगस्त 2023 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

CG Sports Competition 2023 Notification Details

संस्था का नामपंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय 
छत्तीसगढ़ उपरवारा नया रायपुर, सेक्टर-40, छ.. 493661संघ लोक सेवा आयोग 
पद का नामछत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 
आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2023
दूरभाष 0771-2263224
विभागीय वेबसाइट www.cghealthuniy.com 
thuniversityahoo.com

विश्वविद्यालय द्वारा उनके CG Sports Competition 2023 आवेदन पर विचार करते हुए खेल स्पर्धाओं का इस सत्र के लिए कलेण्डर जारी किया जायेगा । अन्तर महाविद्यालय स्पर्धा हेतु आवेदन के पूर्व महाविद्यालय यह सुनिश्चित कर ले कि वो उस खेल आयोजन की सभी जरूरी व्यवस्था करने में सक्षम है। इसमें विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित नियमों के साथ साथ निम्नांकित सुविधाओं का उल्लेख भी करें।

  1. जिस खेल हेतु आवेदन किया गया है उसके इन्फ्रास्ट्रक्चर्स महाविद्यालय में उपलब्ध हो। अगर न हो तो वे उसी शहर में किसी पूर्व सुविधा युक्त जगह में आयोजन कर सकते है, बशर्ते उनसे इस हेतु अनुबंध हो ।
  2. महाविद्यालय द्वारा जितने दिन स्पर्धा आयोजन के लिए निर्धारित है उतने समय में ही यह आयोजन करें। विशेष परिस्थितियों में जैसे कम टीम आने में विश्वविद्यालय से अनुमाति लेकर उसे निर्धारित अवधी के पूर्व ही सम्पन्न करा सकते है ।
  3. महाविद्यालय अपने खिलाडियों को खेल के अनुरूप ड्रेस उपलब्ध करायेंगे ताकि स्पर्धा के नियमों का पालन हो सके साथ ही साथ निर्धारित टी.ए., डी.ए. का भुगतान करेंगे।
  4. खिलाडियों के ठहरने की व्यवस्था आयोजन करने वाले महाविद्यालय को करनी होगी। अगर प्रतियोगिता स्थल किसी अन्य जगह में है तो खिलाडियों को महाविद्यालय में जहाँ वो ठहरे हो से आने ले जाने की व्यवस्था आयोजक महाविद्यालय को करनी होगी।
CG Sports Competition 2023

छत्तीसगढ़ में सरकारी योजना CG Sports Competition 2023 के तहत हो रहे प्रतियोगिता का नाम 

  • फुटबाल
  • क्रिकेट
  • बैडमिंटन
  • व्हालीबाल
  • बास्केटबाल
  • टेबलटेनिस
  • कबड्डी
  • खो-खो
  • शतरंज
  • एथलेटिक्स
  • हैंडबाल
  • लॉनटेनिस

छत्तीसगढ़ खेल प्रतियोगिता CG Sports Competition 2023 के लिए आवेदन कैसे करें 

ऑफलाइन 

पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय, नवा रायपुर द्वारा अंतर महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता का आरंभ अगस्त-2023 के अंतिम सप्ताह से किया जाना है। विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित खेलों की सूची मे से जो भी महाविद्यालय उक्त आयोजन करना चाहते है वे उस खेल आयोजन हेतु अनिवार्य पात्रता को पूर्ण करते हुए विश्वविद्यालय में दिनांक 21 अगस्त 2023 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

CG Sports Competition 2023 खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नियम एवं शर्तें 

ये प्रतियोगिताएं अखिल भारतीय अंर्तविश्वविद्यालयीन खेल संघ द्वारा निर्देशित पद्धति से (नाक आउट तथा लीग पद्धति के आधार पर) आयोजित की जायेगी यदि प्रतियोगिता दलों की संख्या 04 या 04 से कम होती है तो प्रतियोगिता आवश्यक रूप से लीग पद्धति के आधार पर आयोजित होगी।

Important Link

Official NotificationDownload Here
Join Whatsapp GroupJoin Now
join Telegram groupJoin Now
Application फॉर्मDownload Now

कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं अन्य सरकारी भर्तियों, मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे जॉब वेबसाइट cgjobsite.com को रोज विजिट करें ।

My name is Arvind Kumar Singh, I am a resident of Pratappur district Surajpur Chhattisgarh. I have completed my graduation in B.Sc Computer Science from Shri Sai Baba Adarsh Mahavidyalaya, Ambikapur, Surguja University. I am the owner and CEO of cgjobsite.com.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a comment