WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

CG Eklavya School Vacancy 2023-24 | छत्तीसगढ़ के एकलव्य स्कूलों में रिक्त पदों पर भर्ती, वेतन 45000 जल्दी करें आवेदन

CG Eklavya School Vacancy 2023-24 अगर आप सरकारी नौकरी की तलश कर रहे है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा प्रदेश में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के संचालन हेतु गठित छ.ग. राज्य आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षण्किा संस्थान समिति रायपुर छ.ग. के अंतर्गत जिला बालोद में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डौंडी में शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु पात्र अभ्यार्थी से दिनांक 20.12.2023 को Walk-in- Interview द्वारा आवेदन आमंत्रित किया गया है।

CG Eklavya School Vacancy 2023-24

CG Eklavya School Vacancy 2023-24 नौकरी के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी आप नीचे पेज में प्राप्‍त कर सकते हैं। इस सरकारी जॉब वैकेंसी के इच्छुक सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की CG Eklavya School Vacancy 2023-24 के लिए Apply करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ (Official Notification) पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।

CG Eklavya School Vacancy 2023-24 Notification Details

संस्था का नामएकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय
पद का नामअतिथि शिक्षक
कैटेगरीअतिथि शिक्षक
आवेदन मोडoffline
नौकरी स्थानसम्पूर्ण भारत
Phone No&Fax No.07749-223915
Email[email protected]
websitehttp://www.eklavya.cg.nic.in

Chhattisgarh Eklavya School Vacancy 2023-24 POST-WISE DETAILS

पद का नामकुल पद
अतिथि शिक्षक’ (Guest Teacher) 03 पद
कुल पद03 पद

आवेदन की तिथियां Important date

Chhattisgarh Eklavya School Vacancy 2023-24 के सम्बन्ध में आवेदन के बारे में जानकारी दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जो इच्छुक है बिना किसी विलम्ब के वे अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर सकते है जिससे किसी भी प्रकार के असुविधा से बच सके। महत्वपूर्ण दिनांक का अवलोकन करे –

पोस्ट जारी होने की तिथि 07.12.2023
आवेदन की प्रारंभिक तिथि
Walk-in-Interview20.12.2023

CG Eklavya School Vacancy 2023-24 आयु सीमा Age Limit

CG Eklavya School Vacancy 2023-24 भर्ती के उम्र की जानकारी दिया है , निचे के बिंदुओं का अवलोकन करे –

आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष
आवेदक की अधिकतम आयु62 वर्ष

अनिवार्य योग्यता CG Eklavya School Vacancy 2023-24

1) TGT:-

  • न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एनसीईआरटी के रिजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन से संबंधित विषय में 04 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स या संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री
  • TGT (अंग्रेजी) – स्नातक तथा उच्चतर माध्यमिक की शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से प्राप्त किया होना चाहिए।
  • TGT (विज्ञान) – बॉटनी, जियोलॉजी और केमेस्ट्री में से किन्हीं दो विषयों के साथ
  • विज्ञान में स्नातक डिग्री अंग्रेजी माध्यम से प्राप्त किया होना चाहिए।
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से बी.एड या समकक्ष डिग्री।
  • राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET Paper-II) या केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET Paper-II) में पात्रता ।

2) PGT:-

  • न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एनसीईआरटी के रिजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन से संबंधित विषय में 02साल का इंटीग्रेटेड कोर्स या संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री।
  • PGT (भौतिकी) – भौतिकी / एप्लाईड भौतिकी / न्यूक्लियर भौतिकी में स्नातकोत्तर उपाधि धारक होस्नातक स्तर पर भी भौतिकी विषय होना चाहिये।
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड या समकक्ष डिग्री।

वांछनीय योग्यता :-

  • हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण में प्रवीणता। जिसके लिए उम्मीदवार द्वारा घोषणा पत्र में सत्यापित करना होगा।
  • शासकीय/अशासकीय अनुदान प्राप्त संस्थान से विद्यालय में शैक्षणिक कार्य करने का न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव।

CG Eklavya School Vacancy 2023-24 सामान्य निर्देश :-

  • पदों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है। राज्य / जिला स्तरीय समिति को अधिकार होगा कि वह विज्ञापन को किसी भी समय निरस्त कर सकता है या रिक्त पदों में से पूरे या आंशिक रूप से भर्ती कर सकता है। समिति को यह भी अधिकार होगा कि वह विज्ञापन की प्रक्रिया व शर्तों को आवश्यकता होने पर बिना किसी सूचना के संशोधन या परिवर्तन कर सकता है। 
  • आवेदन पत्र में अपूर्ण / अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण जानकारी मूल अभिलेखों में त्रुटिपाये जाने पर आवेदन बिना सूचना के निरस्त कर दिया जावेगा।
  • विज्ञापन से संबंधित किसी भी प्रकार का संशोधन / सूचना राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति http://www.eklavya.cg.nic.in/एवं संबंधित जिले के वेबसाईट https://balod.gov.in/ पर अपलोड कर सूचित किया जावेगा किसी भी प्रकार की सूचना डाक के माध्यम से आवेदक को उपलब्ध नहीं करायी जावेगी
  • किसी प्रकार की सिफारिश पाये जाने पर उसकी अभ्यर्थिता समाप्त कर दी जावेगी
  • इस भर्ती के संबंध में किसी भी प्रकार का न्यायालीन क्षेत्राधिकार छत्तीसगढ़ राज्य होगा

आवेदन करने की प्रकिया :

  • सभी अतिथि शिक्षकों का चयन दिनांक 20.12.2023 को Walk-in-Interview के माध्यम से किया जावेगा। उक्त दिनांक को सभी इच्छुक एवं पात्र आवेदक विज्ञापन में दर्शित वांछित योग्यता संबंधी सभी दस्तावेज की मूल प्रति एवं छायप्रति के साथ कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग जिला बालोद के कक्ष क्र. 61 में उपस्थित होगेंतत्पश्चात् जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा प्राप्त सभी आवेदनों का परीक्षण एवं मूल्यांकन किया जाकर मेरिट के आधार पर अतिथि शिक्षकों का चयन किया जावेगा।
  • विज्ञापन के पदों पर आवेदन केवल ऑफलाईन के माध्यम से साक्षात्कार स्थल पर स्वीकार किया जाएगा। जिसकी जाँच साक्षात्कार के पूर्व ही की जावेगी
  • भेजे जाने वाले समस्त दस्तावेज की प्रतिलिपि मूल अभिलेख से मिलान कर स्व-प्रमाणित होना चाहिए
  • निर्धारित आवेदन पत्र के प्रारूप में समरत स्व-प्रमाणित अभिलेखों के साथ एक बंद बड़े लिफाफा में सील बंद कर बालोद जिले के जिला स्तरीय समिति को स्वंय जमा करें। भेजे जाने वाले लिफाफे के उपर स्पष्ट रूप से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के लिए अतिथि शिक्षक भर्ती हेतु आवेदन पत्र वर्ष 2023-24, विषय एवं पद का नाम लिखा जाना अनिवार्य होगा

Important Document आवश्यक दस्तावेज

  1. एजुकेशन सर्टिफिकेट (योग्यता प्रमाण पत्र)
  2. जाति प्रमाण पत्र
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  5. पासपोर्ट साइज फोटो (हॉल का खींचा हुआ )
  6. पहचान पत्र

Important Link

Official NotificationDownload here
Join Whatsapp GroupJoin Now
join Telegram groupJoin Now
Application फॉर्मApply form

कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं अन्य सरकारी भर्तियों, मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे जॉब वेबसाइट cgjobsite.com को रोज विजिट करें I

My name is Arvind Kumar Singh, I am a resident of Pratappur district Surajpur Chhattisgarh. I have completed my graduation in B.Sc Computer Science from Shri Sai Baba Adarsh Mahavidyalaya, Ambikapur, Surguja University. I am the owner and CEO of cgjobsite.com.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a comment